तनसिंह जी जन्म शताब्दी समारोह |राजपूतों के सबसे बड़े सामाजिक संगठन श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक स्वर्गीय श्री तनसिंहजी का आगामी 28 जनवरी 2024 को जन्म शताब्दी समारोह भव्य रूप से दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मनाया जायेगा ।
तनसिंहजी के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए जालौर और जैसलमेर एवम् पोकरण से विशेष ट्रेन में बोगियां बुक की गई है, जिनमे हजारों की संख्या में राजपूत दिल्ली समारोह में जायेगें ।
पूज्य श्री तनसिंहजी जन्म शताब्दी समारोह दिल्ली में होगा ।
श्री क्षत्रिय युवक संघ पिछले कई महीनों से तनसिंहजी की जयंती को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी कर रहा है। संघ के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर घरों-घरों में जाकर समारोह में शामिल होने की अपील अपने राजपूत भाइयों से कर रहे है ।
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, केबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार का पूज्य श्री तनसिंह जी जन्म शताब्दी समारोह में दिल्ली पहुंचने का निवेदन#ShriKYS#TanSinghJi#पूज्य_श्री_तनसिंहजी_जन्म_शताब्दी_समारोह#28_जनवरी_2024_दिल्ली_पधारें pic.twitter.com/D93oAb3SDU
— श्री क्षत्रिय युवक संघ (@shri_kys) January 26, 2024
तनसिंहजी का क्षत्रिय समाज पर विशेष प्रभाव रहा है, इसलिए तनसिंहजी जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए युवाओं में भरपूर जोश भरा हुआ है । सोशल मीडिया पर राजपूत युवाओं से समारोह के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है ।