न्यूज़ इतिहास योजना जानकारी ऑटोमोबाइल टॉप - लिस्ट जॉब - एजुकेशनडेस्टिनेशन

राजपूत क्षत्राणी समूह ने सावन महोत्सव का किया भव्य आयोजन, पारंपरिक गीत-संगीत और प्रतियोगिताओं से गूंजी रावतभाटा

On: July 30, 2025 5:48 PM
Follow Us:
rajput kshatrani sawan mahotsav rawatbhata 2025 | राजपूत क्षत्राणी समूह ने सावन महोत्सव को पारंपरिक अंदाज में मनाया

रावतभाटा। सावन के पावन अवसर पर राजपूत क्षत्राणी समूह ने धूमधाम से सावन महोत्सव का आयोजन किया। पारंपरिक राजस्थानी गीतों, नृत्य प्रस्तुतियों और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। इस दौरान वातावरण उल्लास और उमंग से भर गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

राजपूत क्षत्राणी समूह ने सावन महोत्सव को पारंपरिक अंदाज में मनाया

क्षत्राणी ग्रुप की अध्यक्ष राजकुमारी चौहान ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य समाज की महिलाओं को एक मंच पर लाना और परंपराओं को जीवंत बनाए रखना है। कार्यक्रम में महासचिव लक्ष्मी कुमारी हाडा, कोषाध्यक्ष बसंतकंवर, वरिष्ठ पदाधिकारी रमाकंवर भाटी सहित बड़ी संख्या में सदस्याएं मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में राजकुमारी, वर्षाकंवर, बसंतकंवर, आरतीकंवर, हिना कंवर, गजेंद्र कंवर, कृष्णा कंवर, उमा कंवर, नीतू कंवर और किरण कंवर सहित कई प्रमुख सदस्य शामिल हुईं। वहीं निर्मलकंवर, कविता कंवर, आयुषीकंवर, मीनूकंवर, मधु कंवर, संध्याकंवर, श्वेताकंवर, भंवरकंवर, कोमलकंवर और कविता कंवर ने भी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बाल गोपालों ने बढ़ाई महोत्सव की शोभा

महिलाओं के साथ-साथ नन्हे-मुन्ने बाल गोपाल की मौजूदगी ने आयोजन में विशेष रंग भर दिए। सावन महोत्सव के दौरान नृत्य, संगीत और खेल प्रतियोगिताओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा और लोक संस्कृति का विशेष प्रभाव देखने को मिला।

क्षत्राणी समूह ने सामूहिक रूप से सावन के इस पावन पर्व को परंपरागत तरीके से मनाते हुए समाज में एकजुटता और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने का संदेश दिया।

Vijay Singh Rathore

मैं Vijay Singh Rathore, Karni Times Network का Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैंने MA तक की पढ़ाई की है । मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। 2015 से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। खाली समय में मुझे किताबें पढना बहुत पसंद है। For Contact : vijaysingh@karnitimes.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now