न्यूज़ इतिहास योजना जानकारी ऑटोमोबाइल टॉप - लिस्ट जॉब - एजुकेशनडेस्टिनेशन

राजस्थान वोटर आईडी डाउनलोड | CEO Rajasthan Voter ID Download in PDF 2025

On: August 1, 2025 3:57 PM
Follow Us:
CEO Rajasthan Voter ID Download in PDF 2025 | राजस्थान वोटर आईडी डाउनलोड

Rajasthan Voter ID Download in PDF 2025 | आगामी चुनाओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी मतदाताओं की सूची को विभाग के ऑफिशियल पोर्टल पर अपलोड कर दिया है, जहां से सभी मतदाता अपना नाम चेक कर सकते है, राजस्थान वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के बाद आप अपना नाम और अपने घर वालो का नाम अच्छे से मतदाता सूचि में देख सकते है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

क्या आपने भी अपना नाम वोटर लिस्ट में लिखवाया है? अगर हाँ तो आपके लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सरकार ने सीईओ की अधिकारिक वेबसाइट पर नवीन मतदाता सूचि को अपलोड किया है। आज की इस पोस्ट में आपको Voter ID से जुड़ी सभी तरह की जानकारियों को विस्तार से देंगे जैसे:- राजस्थान डाउनलोड कैसे करे? Rajasthan Voter ID Pdf With Photo Download kaise kare? राजस्थान वोटर लिस्ट क्या है? इसलिए पोस्ट को पूरा जरुर पढ़िए।

राजस्थान वोटर आईडी 2025 | Rajasthan Voter ID Download

वोट देने के काबिल होना यह हर भारतीय का सपना होता है, जब आप 18वर्ष पूर्ण करते हो तो आपको वोट देने का अधिकार प्राप्त होता है। किन्तु जब आप वोट देने के लायक होते है तो सबसे पहला जरुरी कार्य होता है अपना नाम मतदाता सूचि में शामिल करवाना, इसलिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी सरकारी कार्यालय में जाकर अपना नाम मतदाता सूचि में जरुर लिखवाए। जब आपका नाम सूचि में शामिल हो जाता है तो आपको राजस्थान वोटर लिस्ट डाउनलोड करके अपना नाम Voter List में जरुर जांचना है की आपना नाम मतदाता सूचि में जुड़ा है की नहीं । क्योंकि अगर आपका नाम मतदाता सूचि में शामिल ना हो तो आप वोट नहीं दे सकते है।

राजस्थान वोटर आईडी डाउनलोड का विवरण

Rajasthan Voter List 2025 Overviews
Post Name Rajasthan Voter ID Download
State Rajasthan 
लाभार्थी राजस्थान राज्य के सभी योग्य नागरिक 
उद्देश्य राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन मतदाता सूचि प्रदान करवाना 
वर्ष 2025
विभाग राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान
हेल्पलाइन नंबर0141-2227666, 0141-2227794
अधिकारिक वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in/

Rajasthan Voter List 2025 का उद्देश्य एवं लाभ

  • राजस्थान वोटर लिस्ट 2025 डाउनलोड का प्रमुख उद्देश्य है राजस्थान के नागरिको को ऑनलाइन मतदाता सूचि आसानी से उपलब्ध करवाना।
  • मतदाताओ को सरकारी कार्यालयों के ज्यादा चक्कर ना लगाने पड़े।
  • नवीन वोट धारकों को आसानी से अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकते है।
  • राजस्थान वोटर लिस्ट 2025 के माध्यम से चुनाव के समय होने वाले भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।
  • राज्य के आम नागरिक Rajasthan Voter ID Download विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से आसानी से कर सकते है, उसके लिए उनको कोई फीस नहीं देनी होगी।

राजस्थान वोटर आईडी कार्ड बनवाने की पात्रता

  • राजस्थान वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए उम्मीदवार का राजस्थान प्रदेश का स्थाई नागरिक होना अत्यंत आवश्यक है।
  • उम्मीदवार का 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक आयु का होना जरुरी है।
  • उम्मीदवार का स्थाई पता होना जरुरी है।

राजस्थान वोटर आईडी बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाईल नो.
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

राजस्थान वोटर आईडी 2025 में अपना नाम कैसे देखे? | How to download voter ID Rajasthan

राजस्थान राज्य के इच्छुक नागरिक जो अपना नाम राजस्थान वोटर लिस्ट 2024 में देखना चाहते है, उनको राजस्थान चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट से आप Rajasthan Voter List Download in PDF भी कर सकते है, अगर आप राजस्थान वोटर लिस्ट डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो निचे हमारे द्वारा बनाते अनुसार करे आपको ऑनलाइन राजस्थान वोटर लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक करना आ जायेगा।

★ राजस्थान वोटर आईडी 2025 की मतदाता सूचि में अपना नाम देखने लिए सबसे पहले आपको राज्य चुनाव आयोग, राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट https://sec.rajasthan.gov.in/ के होम पेज पर जाना होगा।
★ राजस्थान चुनाव आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Electoral Roll Download” नाम से विकल्प दिखाई देगा, आपको उसपर क्लिक करना है।
Rajasthan Voter ID Download 2025
★ उपर वाले विकल्प को चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमे अब आपको अपना जिला चुनना होगा, दुसरे विकल्प में अपनी पंचायत और फिर अपना वार्ड चुनकर सामने सर्च वाले बटन को दबाना पड़ेगा।
★ सर्च दबाने के बाद आपके सामने Rajasthan Voter ID Download in PDF दिखाई देगी, अब आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते है, और राजस्थान वोटर लिस्ट डाउनलोड भी कर सकते है।

राजस्थान वोटर लिस्ट 2025 में EPIC नंबर से अपना नाम खोजे

Rajasthan Voter List 2025 में EPIC नंबर से अपना नाम देखने के लिए निचे बताये अनुसार करते जाये :-

★ राजस्थान वोटर लिस्ट में EPIC नंबर से अपना नाम देखने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
★ वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Citizen Center” नाम से एक विकल्प दिखाई देगा, इसमें अब आपको “Search Name in Electoral Rolls” इस विकल्प कर Click करना होगा ।
राजस्थान वोटर लिस्ट डाउनलोड | Rajasthan new Voter List 2024
★ उपर वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, उस पेज में एक फॉर्म दिखाई देगा आपको इसमें अपना नाम, अपने पिता का नाम, आयु, जन्मतिथि, राज्य, जिला और निर्वाचन क्षेत्र और बाकि दिखाई दे रहे विकल्प को भरना होगा ।
★ फॉर्म के सभी विकल्पों को भरने के बाद निचे दिखाई दे रहे केप्चा को “Enter Captcha *” वाले विकल्प में भरना होगा, इसके बाद “SEARCH” पर क्लिक करना होगा ।
★ सर्च पर क्लिक करने बाद आपके सामने आपकी मतदाता सूचि की पूरी जानकारी खुल जाएगी और आप अपना नाम EPIC नंबर द्वारा देख पाएंगे ।

राजस्थान मतदाता सूची 2025 हेल्पलाइन नंबर – संपर्क कैसे करें

राजस्थान मतदाता सूचि 2025 डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को हमने उपर इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है, किन्तु फिर भी अगर आपके में कोई प्रसन्न है या किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता है तो हमने यहाँ निर्वाचन आयोग, राजस्थान के अधिकारिक हेल्पलाइन को आपकी हेल्प के लिए उपलब्ध करवाया है ताकि आपको आसानी हो :-

राजस्थान वोटर आईडी डाउनलोड 2025 हेल्पलाइन नंबर 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सचिवालय, जयपुर ( फ़ोन )» फोन : 0141-2227666 (मुख्य बिल्डिंग) 0141-2227794 (फूड बिल्डिंग)
फेक्स » फैक्स : 0141- (मुख्य बिल्डिंग) 0141-2227794 (फूड बिल्डिंग)
ईमेल » ceojpr-rj[at]nic[dot]in, dyceo-rj[at]nic[dot]in

Rajasthan Voter ID Download 2025 Important Links

Ckeck Your Name in Electoral Rolls » Click Here
Rajasthan Voter ID Download 2025 in PDF» Click Here
Link Your Voter ID to Adhar Card» Click Here
Official Website» Click Here
Join Offcial Telegram» Join Here

Rajasthan Voter ID Download से जुड़े सवाल-जवाब

राजस्थान वोटर लिस्ट में नाम ना हो तो क्या करे?

अगर आपका नाम राजस्थान मतदाता सूचि 2025 में शामिल नहीं हो तो आप अपने ग्राम प्रधान/सरपंच से संपर्क कर सकते है, या फिर नजदीकी निर्वाचन कार्यलय में जाकर अपना नाम वोटर कार्ड में जुड़वा सकते है। आप मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना नाम वोटर लिस्ट में ऐड करवा सकते है।

राजस्थान वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करे?

आप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in/ पर जाकर राजस्थान वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते है।

चुनाओं से जुड़ी ताजा News पाने के लिए – Yes / No

Vijay Singh Rathore

मैं Vijay Singh Rathore, Karni Times Network का Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैंने MA तक की पढ़ाई की है । मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। 2015 से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। खाली समय में मुझे किताबें पढना बहुत पसंद है। For Contact : vijaysingh@karnitimes.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now