RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024 | आरपीएससी ने डिप्टी जेलर पद पर निकाली भर्ती, आवेदन शुरू

By Vijay Singh Rathore

Updated on:

RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024 | राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC ) ने डिप्टी जेलर के पद पर भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। RPSC Deputy Jailor Online Form 2024 से जुड़ी जानकारी हम आपके लिए लाये है। जो भी इच्छुक नौकरी प्राप्त करना चाहते थे उनको राजस्थान सरकार ने उनको एक बड़ी खुशखबरी दी है। जी हां दोस्तों RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Notification जारी कर दिया है।

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 08 जुलाई 2024 से 06 अगस्त 2024 तक कर सकेगा। Rpsc New Vacancy Apply 2024 भर्ती की पूरी प्रक्रिया और भर्ती का फॉर्म का सीधा लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है । इस पोस्ट में हमने डिप्टी जेलर भर्ती 2024 के लिए पात्रता मानदंड, शुल्क सभी की पूर्ण जानकारी है । इसलिए आप सभी भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी को अच्छे से जरूर पढ़े:-

RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024 Notification

RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना सभी के लिए जारी कर दी गई है । इस अधिसूचना की पात्रता शर्तो को पूरा करने वाले आवेदक 08 जुलाई से 06 अगस्त 2024 तक अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है । भर्ती से जुड़ी संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है:-

Rpsc New Vacancy Apply 2024 Overview

विभाग राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC )
भर्ती का नाम डिप्टी जेलर भर्ती 2024
कुल पद 73 
श्रेणी सरकारी नौकरी 
आवेदन ऑनलाइन 
आवेदन की अंतिम तिथि 06 अगस्त  2024 
अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in

डिप्टी जेलर भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता

डिप्टी जेलर भर्ती 2024 में अधिसूचना के जारी होते है, भर्ती के आवेदन ऑनलाइन भरना शुरू हो चुके है, इसलिए आप नीचे बताई गई शैक्षणिक योग्यता को ध्यान में रखकर अपना फॉर्म जल्द से समिट कर दीजिये:-

शैक्षणिक योग्यताB.E /B.Tech / M.Sc. In Information Technology / या कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.सी.ए.

डिप्टी जेलर भर्ती 2024 आयु सीमा

डिप्टी जेलर भर्ती 2024 के पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मान करके दी जाएगी, तो वहीं आयु में छूट विभिन्न आरक्षित वर्ग को नियम के अनुसार दिया जाएगा।

RPSC Deputy Jailor Online Form 2024 Important Dates

डिप्टी जेलर भर्ती आवेदन शुरू 08 जुलाई 2024 
डिप्टी जेलर भर्ती 2024 अंतिम तिथि 06 अगस्त 2024 
डिप्टी जेलर भर्ती 2024 परीक्षा तिथि Updated Soon

RPSC Recruitment Application Fees

भर्ती का शुल्क – RPSC द्वारा निकाली गई डिप्टी जेलर भर्ती के लिए आवेदन फार्म शुल्क हमारे द्वारा नीचे तालिका में दर्शाया गया है। जिसे आप विभाग को अधिकारिक वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

श्रेणी शुल्क 
Gen / Other State 600/- रूपए 
OBC / BC 500/- रूपए 
SC/ ST400/- रूपए 
कैसे जमा कराये ऑनलाइन 

RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Notification Details

पद श्रेणी कुल पद 
RPSC Deputy JailorUR27
OBC14
EWS07
SC11
ST11
MBC03
Total73

RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024 Important Links

Rpsc New Vacancy Apply 2024 Official NotificationClick Here 
Rpsc Bharti Online ApplyClick Here
Join Official WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

भर्ती से जुड़ी नई News पाने के लिए – Yes / No

WhatsApp Group Join Us
Telegram Group Join Now

Vijay Singh Rathore

मैं Vijay Singh Rathore, Karni Times Network का Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैंने MA तक की पढ़ाई की है । मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। 2015 से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। खाली समय में मुझे किताबें पढना बहुत पसंद है। For Contact : vijaysingh@karnitimes.com