वर्ल्डकप 2023 से बाहर होनेपर महाकाल की शरण में पहुंचे गब्बर शिखर धवन | Shikhar Dhawan in Ujjain

उज्जैन । Shikhar Dhawan in Ujjain भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाजों की श्रेणी में आनेवाले गब्बर नाम से प्रसिद्ध क्रिकेटर शिखर धवन आज महाकाल बाबा की शरण में आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे है, आपको बता दे आने वाले क्रिकेट वर्ल्डकप की टीम में Shikhar Dhawan का नाम सम्मिलित नहीं किया गया था ।

शनिवार प्रातः काल शिखर धवन उज्जैन बाबा महाकाल की आरती में शामिल हुवे और आशीर्वाद लिया । सूत्रों के अनुसार जब शिखर धवन उज्जैन पहुंचे थे, तब उनके साथ फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी थे । Shikhar Dhawan in Ujjain

शिखर धवन ने लिया वर्ल्डकप 2023 जीत का महाकाल से आशीर्वाद

जैसा कि सबको पता है भारत अगले महीने क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 की मेजबानी कर रहा है । उज्जैन महाकाल बाबा से शिखर ने भारत के वर्ल्डकप जीत के लिए प्रार्थना की और सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन का आशीर्वाद मांगा ।

यह जानकारी अवश्य पढ़े : भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास

शिखर धवन 2020 में भी महाकाल बाबा उज्जैन की शरण में आए थे । उस वक्त भारत इंदौर में मैच खेल रहा था, और शिखर समय निकालकर बाबा से आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे थे । Shikhar Dhawan in Ujjain

Vijay Singh Rathore

मैं Vijay Singh Rathore, Karni Times Network का Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैंने MA तक की पढ़ाई की है । मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। 2015 से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। खाली समय में मुझे किताबें पढना बहुत पसंद है। For Contact : vijaysingh@karnitimes.com

Related Posts