भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास एवं रिकार्ड्स | Top 10 Batsmen of Indian Cricket Team

By Vijay Singh Rathore

Updated on:

भारतीय क्रिकेट टीम के 10 सबसे सफल बल्लेबाज की लिस्ट पोस्ट में आपका स्वागत है! यह तो सभी को ज्ञात है की भारत में क्रिकेट लोगो की रग-रग बसा है। विश्व क्रिकेट के पटल पर अगर हम देखे तो वर्षो से भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजो का बोलबाला रहा है। भारत में एक से एक बढ़कर महान बल्लेबाज हुवे है, और आज इस पोस्ट में हम आपको भारत के सबसे सफल 10 बल्लेबाजो की सूची और उनसे जुड़ी संक्षिप्त जानकारी प्रदान कर रहे है आशा है आपको पोस्ट पसंद आएगी। Indian Cricket Team Top 10 Batsmen.

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल बल्लेबाजों की सूची।

जैसा की हमने उपर बताया था की भारत में क्रिकेट लोगों की रग-रग में बसा है, इसलिए भारतीय क्रिकेट टीम में सदा से ही महान बल्लेबाज हुवे है, और भारत के बल्लेबाजों ने कई ऐसे रिकार्ड्स बनाये है जिनको तोड़ना आज भी बाकि खिलाड़ियों के लिए नामुमकिन साबित हो रहा है। नीचे दी गई सूची हम भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन के हिसाब से बना रहे है :-

भारतीय क्रिकेट टीम के 10 सबसे सफल बल्लेबाज 
क्रम खिलाडी का नाम  कुल मैच  कुल रन कुल शतक 
1.सचिन तेंदुलकर 664 34357 100 
2.विराट कोहली 522* 26733 80 
3.राहुल द्रविड़ 509 24208 48 
4.सौरव गांगुली 424 18575 38 
मोहम्मद अजहरुद्दीन 433 15593 29 
6 .सुनील गावस्कर 2331321435
7 .महेंद्र सिंह धोनी 448 17266 16 
8 .वीरेंद्र सहवाग 374 17253 38 
9 .रोहित शर्मा 472*18820 48 
10.वी. वी. एस लक्ष्मण 220 11119 23 

भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास – Indian Cricket Team History in Hindi

1932 में भारत की क्रिकेट टीम को टेस्ट दर्जा प्राप्त हुआ था, भारत ने अपना पहला टेस्ट इंग्लेंड के खिलाफ खेला था। भारत के पहले कप्तान कर्नल सी के नायडू थे। अपने शुरूआती 50 वर्षों की क्रिकेट में भारत बहुत कमजोर टीम साबित हो रही थी, भारत ने अपने शुरू के 196 टेस्ट मैचो में से सिर्फ 35 में ही जीत दर्ज कर पाई थी, किन्तु 1970 के दशक के बाद भारत की क्रिकेट टीम बहुत ही शक्तिशाली टीम बनकर उभरी है।

भारतीय  क्रिकेट टीम का इतिहास एवं रिकार्ड्स

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार 1983 में कपिल देव की कप्तानी में एकदिवसीय वर्ल्ड कप जीता था। जब से भारत ने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तबसे ही भारत ने विश्व की सभी टीमों को परास्त किया है।

ICC टूर्नामेंट  में भारतीय  क्रिकेट टीम का इतिहास एवं रिकार्ड्स 
क्रम टूर्नामेंट वर्ष स्थिति कप्तान 
1.ICC वर्ल्ड कप – वनडे 1975 राउंड 1 श्रीनिवास वेंकटराघवन
2.ICC वर्ल्ड कप – वनडे 1979राउंड 1श्रीनिवास वेंकटराघवन
3.ICC वर्ल्ड कप – वनडे 1983 जीत कपिल देव 
4.ICC वर्ल्ड कप – वनडे 1987 सेमीफाइनल कपिल देव 
5.ICC वर्ल्ड कप – वनडे 1992 राउंड 1 मोहम्मद अजहारुद्दीन
6.ICC वर्ल्ड कप – वनडे 1996 सेमीफाइनल मोहम्मद अजहारुद्दीन
7.आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी1998 सेमीफाइनलमोहम्मद अजहारुद्दीन
8.ICC वर्ल्ड कप – वनडे 1999 राउंड 2 मोहम्मद अजहारुद्दीन
9.आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी2000 उपविजेता सौरव गांगुली 
10.आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी2002 श्रीलंका के साथ साझा सौरव गांगुली
11.ICC वर्ल्ड कप – वनडे 2003 उपविजेतासौरव गांगुली
12.आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी2004 राउंड 1 सौरव गांगुली
13.आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी2006 राउंड 1 राहुल द्रविड़ 
14.ICC वर्ल्ड कप -T20 2007 विजेता महेंद्र सिंह धोनी 
15 ICC वर्ल्ड कप – वनडे 2007 राउंड 1 राहुल द्रविड़ 
16.ICC वर्ल्ड कप -T20 2009 सुपर 8महेंद्र सिंह धोनी 
17.आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी2009 राउंड 1 महेंद्र सिंह धोनी
18.ICC वर्ल्ड कप -T20 2010 सुपर 8महेंद्र सिंह धोनी 
19.ICC वर्ल्ड कप – वनडे 2011 विजेता महेंद्र सिंह धोनी 
20.ICC वर्ल्ड कप -T20 2012सुपर 8महेंद्र सिंह धोनी 
21.आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी2013 विजेता महेंद्र सिंह धोनी
22.ICC वर्ल्ड कप -T20 2014 उपविजेता महेंद्र सिंह धोनी
23.ICC वर्ल्ड कप – वनडे 2015 सेमीफाइनलमहेंद्र सिंह धोनी
24.ICC वर्ल्ड कप -T20 2016 सेमीफाइनलमहेंद्र सिंह धोनी
25.ICC वर्ल्ड कप – वनडे2019 सेमीफाइनलविराट कोहली 
26.ICC वर्ल्ड कप -T20 2020 सेमीफाइनलविराट कोहली 
27 ICC वर्ल्ड कप -T20 2022 सेमीफाइनलरोहित शर्मा 
28.ICC वर्ल्ड कप – वनडे2023 उपविजेता रोहित शर्मा 

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान सदस्य

वर्तमान समय में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है, भारत के सबसे अहम खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली का साथ देने हेतु मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव मौजूद है और निचले के.एल.राहुल और विकेट कीपर ऋषभ पन्त और संजू सैमसंग जैसे तेज तर्रार बल्लेबाजों ने मौर्चा संभाला हुआ है।

अगर हम अभी के भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप 10 बल्लेबाज देखे तो सबसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, के.एल.राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ईशान किशन और ऋषभ पन्त है, और भारत के निचले क्रम में देखे तो रविन्द्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पंड्या जैसे बेहतरीन आलराउंडर और मोहम्मद शमी और बुमराह एवं शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज मौजद है।

FAQ’s about Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम क्या है?

भारतीय क्रिकेट टीम, जिसे ‘टीम इंडिया’ के रूप में भी जाना जाता है, विश्व क्रिकेट की एक प्रमुख टीम है। यह टीम भारतीय खिलाड़ियों से मिलकर बनती है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लेती है।

भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास क्या है?

भारतीय क्रिकेट टीम का संस्थापन 1932 में हुआ था और तब से लेकर आज तक यह टीम विश्व के सबसे प्रभावशाली टीमों में से एक बनी हुई है। यह टीम ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है और विश्व कप में भी कई बड़े सफलताएं हासिल की हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम की विश्वकप में प्रदर्शन कैसा रहा है?

भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है। विश्वकप के इतिहास में टीम इंडिया ने कई बड़े मोमेंट्स बनाए हैं और कई बार सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचा है। इसके अलावा, विश्वकप 1983 और 2011 में टीम ने विजयी होकर देश का मान-सम्मान बढ़ाया है।

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में विस्तृत चर्चा की है और इसे एक प्रारंभिक गाइड के रूप में प्रस्तुत किया है। हमने टीम के इतिहास, सदस्यों, प्रतियोगिताओं, और विश्वकप में उनके प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी है। भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया भर में लोकप्रिय है और इसका इतिहास गर्व के साथ भरा हुआ है। यह टीम अब तक कई सफलताएं हासिल कर चुकी है और उम्मीद है कि यह भविष्य में भी विश्व क्रिकेट में अपने दम पर चमकती रहेगी।

WhatsApp Group Join Us
Telegram Group Join Now

Vijay Singh Rathore

मैं Vijay Singh Rathore, Karni Times Network का Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैंने MA तक की पढ़ाई की है । मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। 2015 से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। खाली समय में मुझे किताबें पढना बहुत पसंद है। For Contact : vijaysingh@karnitimes.com