New Mahindra Bolero मॉडल आ गया है? मार्केट में धूम मचाने ! लग्जरी SUV को देगा टक्कर, देखे कीमत और फीचर

By Vijay Singh Chawandia

Updated on:

New Mahindra Bolero| भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कम्पनियों में शामिल Mahindra & Mahindra Ltd. अपनी मजबूत एवम् रफ-टफ गाड़ियों के साथ-साथ अपनी लग्जरी गाड़ियों के निर्माण के लिए भी जानी जाती है ।

ज्यादातर महिंद्रा की गाड़ियों के पावरफुल इंजन होते है, एवम् लग्जरी फीचर भी ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करते है । भारत में सबसे ज्यादा पसंद करने वाला New Mahindra Bolero मॉडल का नया वर्जन मार्केट में जल्द ही लॉन्च होने वाला है, अभी तक महिंद्रा ने अपनी और से इस नए मॉडल की ऑफिशियल लॉन्च तारिक की घोषणा नही है । किंतु मार्केट में इस गाड़ी की कुछ झलकियां और फीचर निकल कर आ रहे है, तो आइए जानते है New Mahindra Bolero के सभी फीचर और अपडेट के बारे में ।

New Mahindra Bolero के फीचर

महिंद्रा बोलेरो का नया मॉडल जल्द लॉन्च होने की हवा पिछले कई दिनों से मार्केट में चल रही है, बताया जा रहा है की ग्राहकों को इस New Mahindra Bolero में 10″ की टच स्क्रीन मिलेगी एवम् दमदार 6 स्पीकर का सराउंड साउंड मिलेगा । अबकी बार बोलरो में चारों दरवाजों में पवार विंडो बटन के फीचर होंगे ।

नई महिंद्रा बोलेरो में अबकी बार मल्टी फंक्शन के साथ गाड़ी में 6 एयर बैग का सुरक्षा कवच भी होगा । New Bolero को और लग्जरी बनाने के लिए महिंद्रा ने रियर और बैक कैमरा के फीचर भी गाड़ी में जोड़ने की पूरी संभावना बताई जा रही है ।

New Bolero का दमदार इंजन

नई महिंद्रा बोलेरो में अबकी बार ग्राहकों को 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर mHawk75 का मजबूत डीजल इंजन मिलने की पूरी संभावना है।  यह पॉवरहाउस इंजन 75 BHP की पॉवर और 210nm की टॉर्क जनरेट करेगा ।

New Mahindra Bolero 2024 | bolero new | नई महिंद्रा बोलेरो

नई महिंद्रा बोलेरो की कीमत और वर्जन । Mahindra Bolero Price

2024 में संभावित New Bolero के लॉन्च में तीन Lx, SLE और ZLX वर्जन मिलने की पूरी संभावना लग रही है, हालाकि महिंद्रा की और से अभी तक इस बोलेरो की कीमतों का कोई खुलासा नही हुआ है, फिर भी ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों के अनुसार यह गाड़ी 9.8 लाख से 10.5 लाख एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हो सकती है ।

Bolero New Model Overview

नई महिंद्रा बोलेरो का विवरण 
इंजन 1.5 लीटर तीन सिलेंडर mHawk75 डीजल इंजन 
ताकत 75 एचपी 
टॉर्क210anm 
माइलेज 16 कि.मी. प्रति लीटर 
फीचर 10″ टच स्क्रीन, मेनुअल एसी, रियर पार्किंग सेंसर, ब्लूटूथ, 6 स्पीकर का सराउंड साउंड, मल्टी फीचर स्टेरिंग और 6 एयर बेग एवं पावर विंडो 
अनुमानित कीमत 9.80 लाख एक्स शोरूम से शुरू 

Disclaimer:- करणी टाइम्स के इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न उद्योग स्रोतों के अनुसार दी गई है, जो बदलने एवं हटाये जाने के अधिकार में है। कृपया mahindra bolero 2024 की अधिक एवं सटीक कीमतों एवं फीचर की जानकारी के लिए अपने नजदीकी अधिकारिक डीलर से संपर्क करे।

ऑटोमोबाइल की News पाने के लिए – Yes / No

WhatsApp Group Join Us
Telegram Group Join Now

Vijay Singh Chawandia

मैं Vijay Singh Chawandia, Karni Times Network का Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैंने MA तक की पढ़ाई की है । मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। 2015 से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। खाली समय में मुझे किताबें पढना बहुत पसंद है। For Contact : vijay@karnitimes.com